Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: अतरौलिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं त्यौहार को लेकर प्रशासन सक्त थाना परिसर में की गई पीस कमेटी की बैठक

संवाददाता-संजीव कुमार त्रिपाठी

बता दे कि आगामी त्योहार तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार व चुनाव के लिए लग गया है ।सोमवार के दिन थाना परिसर में क्षेत्र के निवर्तमान प्रधान प्रत्याशी व नए प्रत्याशी बीडीसी सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की गयी,।थानाध्यक्ष पंकज पांडेय के नेतृत्व में हुई इस बैठक में उपस्थित लोगो को बताया गया कि आगामी त्यौहार शिवरात्रि होली को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से हो ।अगर गांव में कहीं भी बूथ या रास्ता संबंधित कोई विवाद हो तो उसके बारे में तत्काल लिखित रूप से हमें बताएं ताकि वहां पर जाकर समाधान कराया जा सके। हर गांव में जाकर के पता करें चुनाव संबंधित कोई समस्या तो नहीं है नाम से लेकर विलोपन तक सूची सही तरह से देखें क्योंकि अधिकतर गांव में देखा जा रहा है प्रधान प्रत्याशी जो लोग हैं वहीं क्षेत्र के वर्तमान प्रधान प्रत्याशी वीडीसी सदस्य प्रत्याशी जो आए है उनसे भी इस संबंध में चर्चा की गई और कहा गया चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से लड़े कहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो अगर गांव में कहीं भी अराजकता फैलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। गांव में अराजक तत्वों पर नजर रखें अगर कहीं कोई विवाद करता है या किसी पर शक है तो तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दें, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। पुलिस भी हर गांव में अपने तरीके से अराजक तत्वों पर नजर रखी है और 107 16 की कार्रवाई भी उन पर हो रही है। भट्ठा चट्टी चौराहा गांव घर हर जगह नजर रखें कहीं भी अवैध रूप से शराब न बिकने पाए क्योंकि इसे लेकर काफी विवाद उत्पन्न होता है। शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करे। प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आगामी त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसे मिलजुल कर मनाएं व एक दूसरे का सहयोग करें कहीं भी कोई बात हो तो पुलिस को सूचित करें ।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर माखन सिंह, गोपाल जी, प्रदीप कुमार सिंह ,रविंद्र प्रताप यादव ,कांस्टेबल रणविजय ,रविंद्र, अमित ,विनय, विनोद, शेषमणि पांडे, वीरेंद्र ,महिला कांस्टेबल तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स