Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज : अतरौलिया ग्रामसभा अतरौलिया में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने पहुंची जांच टीम

अतरौलिया से नूर मोहम्मद की खास रिपोर्ट

बता दे कि राकेश यादव पुत्र रामा यादव व गांव के कुछ लोगो द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम पंचायत अतरौलिया में ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा निर्माण रामलाल के घर से भोलू के घर तक 2017 में कराया गया जिसका भुगतान चेक के माध्यम से 14266 रुपया दीपक सिंह द्वारा एवं 63395 रुपया बृजभान ईट भट्ठा को चेक के माध्यम से किया गया था , जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त चक मार्ग पर ईंट ही नही लगा है अभी भी चक मार्ग कच्छा मिट्टी का ही है परंतु भुगतान ले लिया गया तथा ग्राम पंचायत के स्ट्रीट लाइट मरम्मत हेतु भुगतान चेक के माध्यम से 19300 ओम साई इंटरप्राइजेज द्वारा 2017 को हुआ है जबकि पूरे गांव में कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैl

 

आजमगढ़ न्यूज : अतरौलिया ग्रामसभा अतरौलिया में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने पहुंची जांच टीमजिसके मरम्मत का कोई सवाल ही नहीं उठता उसका भी भुगतान करा लिया गया है ।इसी शिकायती पत्र के संदर्भ में बुधवार को एडीओ हनुमान यादव तथा ग्राम सचिव बलवंत द्वारा गांव में खड़ंजा तथा स्ट्रीट लाइट की जांच पड़ताल की गई। इस मौके पर शिकायतकर्ता और गांव के लोग मौजूद रहे तथा लोगों ने जांच टीम को बताया कि चक मार्ग पर आधे अधूरे लगे खड़ंजा का पूरा भुगतान करा लिया गया है वही बिना स्ट्रीट लाइट लगे ही भुगतान कराया गया है। जांचकर्ता एडीओ आई एस बी हनुमान यादव ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार कार्ययोजना में भगेलु के घर से रामराज के घर तक खड़ंजा लगा है। लेकिन कार्ययोजना में जो कार्य हुआ है उतना ही भुगतान किया गया है।

 

आजमगढ़ न्यूज : अतरौलिया ग्रामसभा अतरौलिया में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने पहुंची जांच टीमकुल 60 मीटर खड़ंजा लगा है जिसका 63395 रूपया भुगतान किया गया। स्ट्रीट लाइट यहां लगी है उसे देखा गया जिसके घर पर लगी थी वह स्वयं बताया कि इसकी मरम्मत हुई है।विवादित कच्चे रोड पर कोई भुगतान नहीं हुआ है जांच के दौरान मामला पूरी तरह से निराधार पाया गया। इस मौके पर गांव के राकेश यादव ,रणविजय सिंह, आनंद सिंह ,बिहारी राजभर, विपुल ,उदय राजभर ,सतीश कनौजिया, बुद्धि राम राजभर ,प्रवेंद्र, रामअवतार, मेघई राजभर ,रामचेत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स