Azamgarh News: अतरौलिया। शासन के मंशा रूप खंड परियोजना प्रबंधक आदित्य किशोर शाही के निर्देश पर सूखीपुर के 6 स्वयं सहायता समूह की बैठक सकुशल संपन्न

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ जिले के विकासखंड अतरौलिया के अंतर्गत ग्राम सभा सूखीपुर में खंड परियोजना प्रबंधक आदित्य किशोर शाही के निर्देश पर स्वयं सहायता समूह की एक बैठक की गई।जिस बैठक में सूखीपुर के 6 स्वयं सहायता समूह उपस्थित रहे।चर्चा की मुख्य बिंदु: सामुदायिक शौचालय की देखरेखRF,CIF के माध्यम से खुद रोजगार का सृजन राशन वितरण में पारदर्शिता साप्ताहिक बैठक और बैंकों से परस्पर लेनदेन ऋण वापसीसीसीसीएल से पूर्व ऋण पुस्तिका और अन्य का पूर्वालोकन ।
वही सभी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के बारे में तमाम जानकारियां दी गई। और कार्य करने के भी तरीके लोगों को बताए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। सरकार के निर्देशन मे अच्छे कार्य हो रहे हैं। स्वयं सहायता समूह जिसमें सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर होकर जीवन जीने की शैली व एक प्रेरणा प्रदान करती है जिसके माध्यम से प्रत्येक महिलाएं खुद आत्मनिर्भर होकर अपना भरण-पोषण करने के साथ-साथ जनहित में अपना योगदान सकारात्मक रूप दे सकती हैं।
छोटे-मोटे रोजगार के माध्यम से भी जीविकोपार्जन हो सकता है। वही स्वयं सहायता समूह की बैठक को देखकर आसपास के लोगों में बना चर्चा का विषय सभी लोगों ने समूह की महिलाओं के साथ साथ उच्च अधिकारी की सराहना की।