Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: लूट की योजना बनाते 6 चढ़े हत्थे, एक 9 MM पिस्टल, एक रिवाल्वर, 3 देशी तमंचे बरामद,

 

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हाथ लगने का दावा किया है। जीयनपुर कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 6 बदमाशों को पकड़ा गया है जिनके कब्जे से 1 नाइन एमएम पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 3 देशी तमंचे बरामद किए गए हैं। खास बात है इनमें से एक आरोपी जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष का सगा भाई है। एसपी के अनुसार ये शातिर बदमाश हैं और पहले से मुकदमे भी हैं। इन्हें तब पकड़ा गया जब यह लूट की योजना बना रहे थे। वहीं मामले में जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के अनुसार उनका भाई बेकसूर है और राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। थाना कोतवाली जीयनपुर की पुलिस ने जिन बदमशों को पकड़ा है उनमें नगर पंचायत अध्यक्ष हरीशंकर यादव का भाई कृपाशंकर यादव के अलावा मोहम्मद सैफ, शिव कुमार सिंह, संजय यादव, अभिषेक कुमार व हिमांशु सिंह हैं। पुलिस ने इन्हें घटनास्थल  बेरमा से गिरफ्तार कर लिया और बदमाशों के पास से अवैध असलहे के साथ ही 12 कारतूस भे मिले। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि लूटपाट जैसी घटनाएं व अवैध असलहे तस्करी का भी काम किया करते थे। पुलिस के खुलासे से अलग नगर पंचायत अध्यक्ष जीयनपुर का अपना तर्क है। जब आरोपियों को एसपी ऑफिस मीडिया के समक्ष लाया गया तब नगर पंचायत अध्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ ऑफिस के बाहर पहुंच गए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स