Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

संवाददाता- नूर मोहम्मद

निगरानी समिति की एक बैठक ग्राम पंचायत ध्यानी पुर में नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र केके यादव के नेतृत्व में की गई ,जहां पर ग्रामीण लोगों को जागरूकता के क्रम में कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में अंत पुर, सेनपुर ,जोगीपुर, सीपाल पट्टी, चतुर पुर मघईपट्टी ,महंगूपुर धाहर, सहित कई गांव में निगरानी समिति द्वारा बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया ।खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि पूरे ब्लॉक क्षेत्र में 61 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

निगरानी समितियों द्वारा गांव गांव जाकर जागरूकता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता सुनिश्चित कराई जा रही है और निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा गांव वासियों को जैसे 60 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।बाहर से आए हुए व्यक्तियों की होम कोरन्टीन में रखना ,21 दिन पूर्व होने के बाद यदि कोई लक्षण दिखाई नहीं देता तो उन्हें क्वारंटाइन मुक्त करना ।निगरानी समितियों के सदस्यों ने बताया कि भ्रमण के दौरान मास्क गमछा दुपट्टा आदि का प्रयोग करें। पारिवारिक सदस्य कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखें। भ्रमण के पूर्व व उपरांत हाथ को अच्छी तरह साबुन से धो लें ।भ्रमण के समय दरवाजे का हैंडल सेनेटाइजर करते रहे आदि विषयों पर निगरानी समितियों द्वारा विस्तार से लोगो को जानकारी दी गई।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स