Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ अतरौलिया : भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक हुई संपन्न 

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता

 

बता दें कि मंगलवार को पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के सभागार में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और सरकार से जरूरी मांग की गई। प्रकोष्ठ के नेताओं द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में वित्तविहीन एनपीएस विनियमितीकरण आदि पर पूरे विस्तार से प्रकाश डाला गया ।इस बैठक की अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह ने किया ।

आजमगढ़ अतरौलिया : भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक हुई संपन्न 

कार्यक्रम का आयोजन डॉ दिनेश सिंह प्रभारी (प्रकोष्ठ )विधानसभा अतरौलिया ने किया ।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जय प्रकाश पांडेय ने वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाने की बात रखी। श्याम नारायण सिंह ने वित्तविहीन शिक्षकों के समस्या के संवैधानिक प्रावधानों पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया।

आजमगढ़ अतरौलिया : भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक हुई संपन्न 

कार्यक्रम के अंत में मनीष सिंह ने बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया ।इस मौके पर भानु प्रताप सिंह, जय प्रकाश पांडे ,भोलेंद्र यादव ,निसार अहमद ,महमूद रहमान ,आनंद तिवारी, चंदजीत तिवारी, सुनील पांडे ,रमेश सिंह, संत राम निषाद ,सुभाष निषाद, प्रदीप मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स