संवाददाता- नूर मोहम्मद
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक अधेढ़ ने बीती रात खुद को कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार अनिल पाण्डेय पुत्र रामशीला पाण्डेय निवासी ग्राम अलीपुर रोज की भांति भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया। संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात करीब 10.15 बजे उसके कमरे में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन भागकर उसके कमरे में गये थे तो देखे कि अनिल ने खुद को अवैध असलहे से गोली मार ली है।

परिजनों द्वारा घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक के दो पुत्री सीमा 22 तथा रीमा 18 वर्ष व एक पुत्र मुनि पाण्डेय 20 वर्ष हैं। घटना क्यों हुई इस बात का अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।