Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamagarh News: आजमगढ़ ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान पति पर आवास के चयन में खुली बैठक ना कराकर मनमाने तरीके से सूची बनाने का आरोप, एसडीएम को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

अतरौलिया। क्षेत्र के भरसानी गांव निवासियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनमाने तरीके से आवास की सूची बनाकर अपात्र लोगो को आवंटन किया गया तथा पंचायत भवन पर ना तो सूची प्रदर्शित की गई और ना ही खुली बैठक की गई ,जिससे  गांव वालों को कोई जानकारी नहीं मिली। इस बाबत ग्रामीणों द्वारा प्रधान पति व सेक्रेटरी से पूछने पर पता चला कि पाल व्यक्तियों की सूची से नाम कट गया तथा पूछने पर मनमाने तरीके से जवाब दिया जाता है और बताया जाता है कि आप लोगों का नाम कट गया है।वही ग्रामीणों का आरोप है कि कभी भी ग्राम पंचायत भवन पर कोई खुली बैठक नहीं की जाती है जिससे गांव वालों को सुलभता मिले ।परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए या कोई अन्य कार्य के लिए हफ्तों दौड़ाया जाता है ।वही ग्राम वासियों का आरोप है कि गांव में किसी भी प्रकार का प्रधान पति द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया गया है सिर्फ कागजों में विकास कार्य दिखाई देता है जमीन पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी पात्र लाभार्थी को आवास नहीं मिला। जिसके संबंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।जिसमें मुख्य रुप से सुरजीत यादव, राम अकबाल, रामाशीष, चंद्रजीत तिवारी, रामकिशन ,प्रकाश यादव, प्रमोद, रामाश्रय, हरीराम ,शंकर विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा ,शांति देवी ,संतराजी ,मीना ,अनीता देवी, उर्मिला,  आदि लोग शामिल रहे

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स