Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ न्यूज :  जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी व बाबू सिंह कुशवाहा जी

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ

विधान सभा विश्वनाथगंज में अससुद्दीन ओवैसी कहा कि बाबाजी एक या दो रात आकर के किसानों के खेतों की रखवाली करें उनको पता लग जाएगा कि किसान कितना लाचार और मजबूर हो चुका है विधानसभा विश्वनाथ गंज क्षेत्र में नौबस्ता रेडी में गरजे ओवैसी यूपी का आम आवाम किसान परेशान है किसान रात दिन रखवाली करके अपने खेत को नहीं बचा पा रहा है कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिला जनता जनार्दन के परिवार की और अनाकाल में मौत हुई कफन तक नहीं मिला गंगा जी मे लाशे बह रही थी चील गिद्ध कौवे नोच नोच कर चीज रहे थे ।जनता इस दुख दर्द को कभी भूल नहीं सकती है सपा बसपा पार्टियों ने मुसलमानों का वोट लेकर के अपना काम बनाया है किसी भी जगह माय नेट इसका कोई भी हिस्सेदारी नहीं है विश्वनाथगंज विधानसभा के प्रत्याशी अशफाक अहमद के समर्थन में वोट मांगने आए थे ।

 

असदुद्दीन ओवैसी एवं बाबू सिंह कुशवाहा परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा में पधारे मतदाता युवा बुजुर्ग माताओं बहनों से की अपील आने वाली 27 तारीख को गैस सिलेंडर के सामने वाली बटन दबाकर के अशफाक अहमद को विधायक बनाकर विधानसभा भेजिए बाबू सिंह कुशवाहा खुदा करके आप लोगों के बीच में मिठाई खाएंगे अपार जनसैलाब मतदाता को देखकर गदगद हुए ओवैसी एवं बाबू सिंह कुशवाहा समर्थकों ने लगाए जिंदाबाद के नारे देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के जयघोष से जनसभा में जोश खरोश आ गया।

 

प्रतापगढ न्यूज :  जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी व बाबू सिंह कुशवाहा जी

वही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हुआ l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स