Ambedkwrnaher News: भारत की क्रांतिकारी मज़दूर पार्टी द्वारा गलत तरीके से भेजे जा रहे बिजली के बिल गाँवो की समस्याओं के समाधान लिए गाँव मे कैम्प लगाने की मांग को लेकर एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा गया।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे भारत की क्रांतिकारी मज़दूर पार्टी द्वारा गलत तरीके से भेजे जा रहे बिजली बिल, मीटर रीडिंग की गड़बड़ी, एक ही नाम से एक से अधिक कनेक्शन बिल और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड आलापुर, (XEN) अंबेडकरनगर को ज्ञापन सौंपा । आपको बता दें कि भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन के नेतृत्व में कई गाँवों के लोगों ने उपजिलाधिकारी-आलापुर के माध्यम से जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर एवं ऊर्जा मंत्री-उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद इन गांवों में प्रशासन द्वारा कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं को हल किया गया लेकिन ये समस्याएं गोपालपुर, सिंघलपट्टी ,अल्लीपुर बर्जी, शंकरपुर बर्जी, बहोरीकपुर, शंकरपुर धरमपुर, बरोहीपूरा पाण्डेय, मुड़ियारी, देवलर, निजामपुर रतिगरपुर, चत्तुरपुर कैतिया, कस्तूरीपुर, टंडवा देवराम, माधोपुर ,कमालपुर पिकार, मुबारकपुर पिकार, सिद्धनाथ ,माझा कम्हरिया, रूनावे, बड़की पंडौली, पंडितपुरा, कटया जनेशरी, पोखरिया ,नरवर पट्टी, दुर्गाइतपुर, पटखौली ,गोबडौर,कठवतकोल सहित अन्य गांवों में बनी हुई हैं। इन गाँवो की समस्याओं के समाधान लिए गाँव मे कैम्प लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एक्सईएन आलापुर ने कहा कि जल्द ही समस्याओं के समाधान हेतु सेडयूल जारी कर गांव- गांव में कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान रेहान, बिन्द्रेश,किशन मौजूद रहे।