संवाददाता-लालचन्द
अम्बेडरकरनगर-जनपद के विधान सभा क्षेत्र-आलापुर के विकास खण्ड-रामनगर के ग्राम सभा-शेखपुर मलपुरा में जय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन करने के लिए विशाल जनसमूह के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पहुंचे|उन्होंने फीता काट कर उद्घाटन किया| पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि खेलकूद का मानव जीवन में बहुत ही महत्त्व है।क्योंकि खेल कूद से आपसी भाईचारा पैदा होता है,और इन्सान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है।और स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है निश्चित तौर पर उसके साथ साथ में गाँव के युवाओं में ऐसी प्रतिभाएं होती है,जो अच्छी प्रतिभा का प्रसारण कर सकतीं है लेकिन उनकों मौका नहीं मिल पाता है लेकिन गाँव में इस तरह का आयोजन करके उनकों अपनी प्रतिभा को विखेरने का अपनी प्रतिभा का निखारने का अच्छा मौका मिलता है और गांव से ही निकलकर लोग ऊंचाइयों तक पहुँचने का काम करते हैं। मै ऐसे तमाम खिलाड़ियों के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूँ|इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव,अजय गौतम एडवोकेट,उमेश चौहान,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेशचंद्र गौतम,डाक्टर रामहित चौहान,अजीत यादव कैप्टन,अनिल गौतम,गुरुदेव गौतम,विन्देश्वरी यादव,वीरेन्द्र यादव,राम मूरत गौतम,बृजेश यादव,मोहन चौहान,राजा चौहान,मिनटू यादव,अजय गुप्ता,संतोष यादव,शैलेश गौतम,धीरज मौर्य,बीरबल चौहान,प्रबिनद यादव,अरबिन्द गुप्ता,गुडडू यादव,रवीन्द्र मौर्य,आशीष यादव,अरुण चौहान विशाल तिवारी,सूर्य प्रकाश गौतम,अन्नू कन्नौजिया आदि भारी संख्या में सैकड़ों लोग मौजूद रहे|