Ambedkernager News: मान्यवर कांशीराम जी की 14 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संवाददाता-पंकज कुमार
अंबेडकरनगर: जिले में सामाजिक न्याय के महानायक मान्यवर कांशीराम जी की 14 वीं पुण्यतिथि पर बहुजन समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में आलापुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने किया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर रमाबाई डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा0अखिलेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर मोहित राम पूर्व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 अखिलेंद्र प्रताप सिंह एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त द्वारा डा0 भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा0 अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांशीराम जी का जीवन सामाजिक एकता तथा पिछड़ों के जीवन को सुधारने में व्यतीत हुआ।ऐसे में हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर आगे चलकर सामाजिक एकता को मजबूत करना है।विशिष्ट अतिथि मोहितराम जी ने कांशीराम के जीवन संघर्षों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।वहीं अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने मिशन चलाकर दलितों पिछड़ों एवं शोषितों को उनका अधिकार दिलाने का काम किया था है।
हम सभी को उनके जीवन संघर्षों से सीख लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब के साथ उन्होंने रहकर राजनैतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के संबंध में बहुत कुछ सीखा है,जिसको वह अपने जीवन में उतारते हैं।कार्यक्रम का संचालन रामप्यारे निषाद ने किया।कार्यक्रम को अविनाश चौधरी, रामचंद्र वर्मा, राहुल दत्त यशवर्धन, प्रमोद मिश्र, भोला सिंह, पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त, रामहित चौहान, संचित कुमार, राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी, सुरेंद्र पांडेय, अजय गौतम एडवोकेट, जुग्गीलाल , प्रधान मायाराम, रामराज गौतम, नृपतिअम्बेश, राममूरत,प्रेम सागर प्रजापति, आशु सिंह, बृजेश मौर्य, आशाराम त्यागी, मेवालाल गौतम, गुड्डू यादव, रिंकू सिंह, शौकत अली, कृष्ण कुमार पांडेय, निलेश चौधरी, अखिलेश चौधरी, हरिराम मौर्य, राकेश कुमार, राम सिंह चौहान, राजमणि चौहान, निरंजन प्रेम प्रकाशनकछेद बलराम पाल सहित कई अन्य लोगों मौजूद रहे।