Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संवाददाता -पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर में रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत व्याख्यान सत्र में महाविद्यालय की छात्राओं अदिति,अंशिका एवं सुनिष्ठा ने महिला अधिकार एवं लैंगिक समानता पर अपनी बात रखी। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शेफाली सिंह ने महिलाओं के प्रति रबैया बदलने की बात करते हुए कहा कि लड़का एवं लड़की में लैंगिग भेद परिवार से ही शुरु होता है जिसे रोकने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता डॉ विश्वनाथ द्विवेदी ने इतिहास के आलोक में महिला की स्थिति को समझाने का प्रयास किया। डॉ विजयलक्ष्मी यादव ने कहा महिला एवं पुरुष समगामी हैं लेकिन महिला के अधिकारों को सोची-समझी नीति के तहत खत्म कर दिया गया था, संविधान ने अधिकरों को बहाल किया, अब महिला अधिकारों को समाज द्वारा आत्मसात किए जाने की जरूरत है। अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा कि महिला दिवस का औचित्य तब तक प्रमाणित नहीं होता जब तक कि सच्चे अर्थों में महिलाओं की दशा नहीं सुधरती। महिला नीति का क्रियान्वयन गंभीरता से हो।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स