अम्बेडकरनगर संवाददाता
अम्बेडकरनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबेडकरनगर के कार्यकर्ता बारिश में भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के तत्वाधान में चल रहे हैं अवध रसोई के माध्यम से भोजन बनाकर वितरण कर रहे हैं, एबीवीपी के कार्यकर्ता
अम्बेडकरनगर एबीवीपी जिला संयोजक आकाश पाण्डेय कहा जिले में लगातार बारिश होने पर विकट परिस्थितियों में भी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे बारिश में भीग कर भी भोजन पैकेट लेकर पहुंचे ज़िला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पाण्डेय ने कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है सरकार ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। ऐसे में गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि कोई गरीब भूखा न सोय इसका सभी कार्यकर्ता ख्याल रखें जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में लगातार भोजन वितरण कर रहे है व गरीबों को चिन्हित कर राशन किट उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही गांवों व सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजेशन कर रहे हैं। इस मौके पर प्रशांत अवाधवसी, प्रिंस कुमार, अनुराग दीक्षित, शिवम् पाण्डेय, मोहन तिवारी, राहुल रमन, हिमांशू साहू, आदि कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे रहे