Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: कोरोना काल में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बीते 7 तारीख से आरम्भ, गांव व क्षेत्र भक्तिमय।

संवाददाता-पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के निकट  तहसील-आलापुर क्षेत्र के विकासखंड-जहांगीरगंज अंतर्गत  ग्राम केदरूपुर में ग्रामवासियों एवं मुख्य यजमान प्रदीप मिश्रा मंटू,श्रीमती रोशनी के सौजन्य से नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बीते 7 तारीख से चल रहा है जिससे क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। कथावाचक आचार्य अवधबिहारी बालकदास अयोध्या द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में बताया कि मनुष्य अपने दुर्लभ जन्म को सांसारिक भोगो में ही व्यतीत कर देता है इस जीवन को सत्संग के माध्यम से सार्थक बनाया जा सकता है।

Ambedkernager News: Srimad Bhagwat Katha, a nine-day musical in the Corona period, was started from the last 7 days, villages and regions devotional.

बालकदास जी ने बताया कि “बिनु सत्संग विवेक न होई “सत्संग के बिना न तो भक्ति प्राप्त हो सकती है और न मुक्ति प्राप्त हो सकती है।भागवत का उपदेश सबसे पहले नारायण ने ब्रह्मा को दिया जिसे सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को बताया कि सृष्टि में पहले स्थावर जगम,उद्भिज्ज,जरायुज बिल्कुल कुछ नहीं था केवल परब्रह्म था एक बार परब्रह्म के मन में विचार आया कि मैं एक से अनेक हो जाऊं तो उस परब्रह्म ने जल का निर्माण किया अब नीर में उन्होंने अयन बनाया शेषनाग के द्वारा जल में जो अयन करता है उसका नाम पड़ गया नारायण।

 

श्रीमद्भागवत कथा और यज्ञ 7 से 15 तारीख तक लगातार यज्ञ पण्डित रामप्रवेश पाण्डे,जगदेव मिश्रा, छोटू शास्त्री,दुर्गाप्रसाद, बबलू शुक्ला,गुरु ठाकुर प्रसाद द्विवेदी अजगरा की अगुवाई में यज्ञ क्रिया में लगे हुए हैं। संगीतमयीकथा का आनन्द उठाने ग्रामीण राजेश्वर चौबे लोहा, अलोपीनाथ पाण्डे,अमन पाण्डे, नरेन्द्र कुमार,सभापति मिश्रा सहित ग्रामवासियों,गणमान्य लोग आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स