Ambedkernager News: शोक संतृप्त परिजनों के प्रति शोक सम्बेदना ब्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने आलापुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा- माडरमऊ (अलीचक) में गंगा प्रसाद यादव के पत्नी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की|उसके बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ग्राम सभा-विशुनपुर बजदहा में गाँव निवासी-फिरतूराम के यहाँ पहुँचे,विगत दिनों उनके पुत्र का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी|परिजनों से मिलकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाये व शोक संवेदना व्यक्त की|इस दौरान मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,कन्तराज चौरसिया,अजीत कुमार,रमेशचंद्र गौतम,शम्भू दूबे,गुरूदेव गौतम,रामजी यादव,बुधिराम जैसवारा,राजेन्द्र यादव,अनिल कुमार,गंगाराम प्रजापति,राम बूझ गौतम,देवमणि यादव,रामनाथ गौतम,नरसिंह गौतम,बाकेलाल गौतम,अन्नू कन्नौजिया आदि सहित आस-पास के सैकड़ों से अधिक लोग मौके पर मौजूद रहे|