Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: टाण्डा विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत विधायका संजूदेवी

संवाददाता- पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के टाण्डा विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत विधायका संजूदेवी व प्रतिनिधि श्याम बाबू ने संयुक्त रूप से आज मण्डल अध्यछ दान बहादुर यादव,सेक्टर अध्यछ विद्याराम विश्वकर्मा के साथ सम्हरिया पचपोखरा सम्पर्क मार्ग रामचन्द्र प्रजापति के मंदिर से बालकराम वर्मा के घर के सामने से होते हुए पुलिया तक सीसी रोड बनने का भेजे गए प्रस्ताव  को त्वरित आर्थिक योजना के माध्यम से 52 लाख 37 लाख रुपये से बने सीसी रोड का उद्घाटन किया गया।बड़ी संख्या उपस्थित गांव वालों ने इस कार्य की प्रसंसा किया।

इस उद्घाटन के अवसर विधायका संजूदेवी ने कहा कि आज भाजपा लोगो के सपने को साकार करने का हर वह काम कर रही है जिससे लोगो के चेहरे पर खुशिया आवे।क्योंकि भाजपा की सोच समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है।

Ambedkernager News: Sanju Devi  legislator who constantly trying the all-round development Tanda Assembly

विधायका प्रतिनिधि श्याम बाबू ने बताया कि भाजपा सरकार में आज गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज महंगे अस्पतालों में करवा सके।इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर सौगात देश की जनता को दिया।पैसे के अभाव में बहनो के हाथ पीले होने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम करवाई  जिसमे पूरे प्रदेश में 68108 बहनों के हाथ पीले हुए।इस योजना में खर्च होने वाली राशि 35000 से बढ़ाकर 51000 करने का काम सरकार ने किया‌।

साथ सरकार ने सबसे बड़े विबाद को खत्म करने के लिए पहले 9 नवम्बर 2019 को राममन्दिर में पक्ष में आये फैसले के उपरांत श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन कर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने देश के प्रमुख संतो के सानिध्य में भूमि पूजन कर मन्दिर निर्माण के आधारशिला को रखकर करोङो लोगो की आस्था से जुड़े विषय को मन्दिर निर्माण की शुरुआत कर सम्मान दिया।

अंत मे विधायका संजूदेवी और उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू ने गांव से जुड़ी और समस्याओं की जानकारी ली जिसे शीघ्र समाधान का भरोषा दिलाया, इस उद्घटान के कार्यक्रम में बूथ अध्यछ शम्भु वर्मा,बलराम वर्मा,हौसिला वर्मा,विनीता,फूलकुमारी,रमापति सहित बड़ी संख्या मे मातायें बहनों सहित भाई बन्धुओं ने सीसी रोड बनने की खुशियां साझा कर अन्य समस्याओं से विधायका को अवगत कराया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स