Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: अज्ञात कारणों से लगी आग में रिहाइशी छप्पर जलकर हुआ राख।

संवाददाता-पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर के निकट थाना क्षेत्र जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम सहाबुद्दीनपुर में लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में रिहाइशी छप्पर जलकर राख हो गया।जिसमें पीडित परिवार का कई हजारों रुपये का घर व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।आपको बता दें कि दोपहर 11 बजे रिहाइशी छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग में छप्पर जलने लगा जिसमें पीड़ित रामगती पुत्र ढनमुन की गृहस्थी का सामान अनाज,चारपाई, बिस्तर कपड़े जलकर राख हो गए ।पीड़ित की हल्ला गुहार पर जुटे ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।अन्यथा जले घर से सटे पलकधारी एवं रामपती का घर भी जलकर नष्ट हो जाता । रामगती के घर गृहस्थी का लाखो रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।आग को ग्रामीणों के अथक प्रयास से बुझाया गया लेकिन तब तक पीड़ित परिवार का सब कुछ नष्ट हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 एवं लेखपाल रामकेवल मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को शासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिये हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स