Ambedkernager News: भूमाफियाओं के सामने झुका प्रसाशन रूका सार्वजानिक शौचालय निर्माण कार्य प्रस्ताव कहीं और निर्माण कहीं और कराने की तैयारी ।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के ग्राम पंचायत शंकरपुर विशुन पुर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य होना सुनिश्चित हुआ था जिसके लिए गाटा संख्या 10 जो की नवीन परती है का चयन किया गया था ।और उक्त भूमि पर विगत तीन दिनों से नीव खुदाई का कार्य अनवरत जारी था परन्तु नीव खुदाई के बाद अचानक निर्माण कार्य रोक दिया गया । बताते चलें की उक्त भूमि पर राम करन पुत्र जगदेव का जबरन कब्ज़ा रहा है प्रशाशन ने कई बार इनका अवैध कब्ज़ा हटवाया भी है परन्तु हर बार राम करन द्वारा जबरन कब्ज़ा कर लिया जाता है ।अवगत हो की गाटा संख्या 10 एक नवीन पार्टी है और सरकार द्वारा मानक के आधार पर बंजर , नवीन परती , आदि पर बनवाना सुनिश्चित हुआ है इसी मानक को ध्यान में रख कर हल्का लेखपाल , पुलिस बल , ग्रामपंचायत सचिव, तकनीकी सहायक विकास अधिकारी (जेई) , की उपस्थिति में इस भूमि उचित पाते हुए शौचालय हेतु चिन्हित किया गया था परन्तु नीव खुदाई के उपरांत ऐसा क्या हुआ की अचानक सरकारी धन का दुरूपयोग करते हुए निर्माण कार्य रोक कर कही और कराने के लिए प्रशासन को बाध्य होना पड़ा।
दृष्टिगत है की प्रशासन भी भूमाफियाओं के समक्ष नतमस्तक दिख रही है देखना है निर्माण कार्य बिना बाधा के के निर्विरोध पूर्ण होगा या भूमाफिया अपने चाल में कामयाब होंगें। आपको यह भी अवगत करा दे कि विगत दिनों बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन का प्रस्ताव भी उसी गाटा संख्या 10 नवीन परती पर हुआ था। किन्तु उसका भी किसी अन्य स्थान पर करा दिया गया। ऐसा क्या है उस भूमाफिया में प्रशासन को उसके सामने बार-बार नसमस्तक होना पड़ जाता ।