Ambedkernager News: शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ व क्षेत्रीय नेता व विधायक

संवाददाता-लालचन्द
अम्बेडकरनगर: थाना-राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम- नरोत्तमपुर निवासी उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूवाव में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत रहे।पवन पांडे का बीमारी के कारण लखनऊ में इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया ।बता दें कि स्वर्गीय पवन पांडे हंसमुख स्वभाव के धनी,स्वतंत्र विचारधारा एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे,और देवरिया न्याय पंचायत के एमपीआरसी थे। वर्तमान में संकुल शिक्षक का कार्यभार देख रहे थे।पवन पांडे के आकस्मिक निधन से शिक्षा विभाग अत्यंत दुखी है,और प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जहांगीरगंज उनके निधन पर गहरी शोकसम्वेदना व्यक्त किया है।
पांडेय के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदयराज मिश्रा,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव,विधायक अनीता कमल,यमुना चतुर्वेदी,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,भीमप्रसाद सोनकर,हरिप्रसाद चतुर्वेदी, खंडशिक्षाधिकारी बड़कऊ वर्मा ,बालगोविन्द तिवारी, अभिषेक तिवारी,अवधेश कमल,पत्रकार मनोज यादव,लालमणि गोंड़,अनिल यादव,आचार्य राकेश पाण्डेय, बरिष्ठ सपा नेता योगेन्द्रनाथ तिवारी,पूर्व सांसद/विधायक त्रिभुवनदत्त सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शोकसम्वेदना व्यक्त किया है।