Breaking Newsवैशाली
Ambedkernager News: श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद दत्त व अजय कुमार गौतम एडवोकेट।

संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जनपद के तहसील-आलापुर में विकासखण्ड-रामनगर अंतर्गत ग्रामसभा-नेवारी दुराजपुर के नरसिंह गौतम के माताजी व श्री नगई दादा जिनकी ब्यकिगत पहचान जनपद-अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी के आम कार्यकर्ता से लेकर स्थानीय व प्रदेश स्तरीय वर्तमान व पूर्व बिधायक,मन्त्री (राज्य व कैबिनेट) व सांसद तक आज भी कायम है,की धर्मपत्नी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल युवा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद दत्त|
इस मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बसपा नेता रमेशचन्द्र,प्रेमप्रकाश, सन्तराम,बृजभान,रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,मायाराम,अजीत कुमार,गुरुदेव गौतम,बाकेलाल गौतम,रामचरन गौतम,सोनू गौतम,सुभाष गौतम,अयोध्या प्रसाद,कालीचरण,विश्वनाथ गौतम आदि सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग शामिल रहे|