Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Ambedkernager News: यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियों में पार्टी ब्रिगेडियर

संवाददाता पंकज कुमार

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर ब्रिगेडियर पार्टी ने कमर कस ली है। प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र मे भावी जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रानी उपाध्याय पति मनोज उपाध्याय की अगुवाई में देवरिया बाजार,अलाउद्दीनपुर,जहाँगीरगंज,ऐनवां,बड़ेगाॅव,सोन्हूँ,गिरैया बाजार में बैठक हुई ।इस मौके पर बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिगेडियर आर्य साहब,उपाध्यक्ष राजवीर साहब,प्रदेश अध्यक्ष रजनीश तिवारी,प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. चक्रवर्ती एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार भूतपूर्व सैनिक,जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला,इम्तियाज खान समेत कई बड़े नेता शामिल रहे।इस मौके पर पार्टी ने कई प्रोग्राम तय किए हैं।आगामी पंचायत चुनाव को लेकर ब्रिगेडियर पार्टी 15 फरवरी तक प्रदेश भर में लगातार बैठकें करेगी. ये बैठकें प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मंडलों में होंगी । बैठक में फैसला लिया गया कि पंचायत प्रत्याशियों के लिए यूपी ब्रिगेडियर प्रचार करेगी.ब्रिगेडियर पार्टी के बूथ कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी सजगता व तत्परता के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने की बात कही वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बलबूते ब्रिगेडियर पार्टी पंचायत चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स