Ambedkernager News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन व किसानों के बीच मिनी कीटनाशक के साथ सरसों के बीज का वितरण किया गया।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत चलाए जा रहे तेलहन योजना कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से विकासखंड जहांगीरगंज के दर्जनों किसानों के बीच मिनी कीट के साथ सरसों के बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत किसानों को सरसों किट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ सीधे किसानों को मिल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा खेती ध्यान देने का कार्य करें जिससे खेती को और अच्छी तरह से किया जा सके। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार जहांगीरगंज संजीव कुमार प्राविधिक सहायक कर्मचारी मुकेशचंद यादव शशिभूषण कुमार गौतम शैलेश कुमार गुलाबचंद अरुण कुमार गुप्ता मनोज कुमार सिंह राहुल कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र वर्मा सहित कई किसान उपस्थित रहे रामदयाल मिश्रा हरिराम दिलीप निषाद लाल जी सुरेंद्र सुभाष मिश्रा लाला वर्मा राहुल दुबे सहित आदि लोग मौजूद रहे।