Ambedkernager News: महफिल जश्ने इमामे अस्र अलैहिस्सलाम का हुआ भव्य आयोजन

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर -जिले के लोरपुर ताजन में अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड हुसैनाबाद के नेतृत्व में 15 शबान जश्ने इमामे अस्र अलैहिस्सलाम पारंपरिक ढंग से मस्जिदे हुसैनाबाद में आयोजित हुआ।आपको बता दें कि महफिल का आगाज़ तिलावते कुराने पाक से शोज़ब जलालपुरी ने किया महफिल में मुख्य अतिथि के रुप में मौलाना सैयद मोहम्मद मेहंदी आजमी प्रोफेसर व सैय्यद एहसान रज़ा साबिर अली मौजूद रहे वही मौलाना सैय्यद मोहम्मद मेहंदी आजमी मौलाना शब्बर हुसैन खॉ ,मौलाना इन्तज़ार मेहंदी फैजी ,मौलाना सैय्यद शबाब हैदर व मौलाना अदीब आज़मी ने तकरीर को संबोधित किया पूरी रात चली महफिल में शहंशाह मिर्जापुरी अली अकबर अमीन गुजरात शबाब जलालपुरी सज्जाद हल्लौरी अली शब्बर नौगानवी शोजब जलालपुरी फरहान बनारसी बेलाल काजमी लखनऊ रजी बिसवानी सैफ हैदर जानसठी शबाब जलालपुरी सेराज मेहंदी मछली गॉव के अलावा दर्जनों शायरों ने मौला की आमद पर नजराने अकीदत पेश की वही निजामत जाहिद काजमी बलरामपुरी ने किया। महफिल में केक काटने के बाद मुल्क में अमन चैन शान्ति की दुआएं होने के बाद जश्न का समापन हुआ अंजुमन के सचिव इमरान रजा रिजवी ने आए हुए तमाम मोमनीन व प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। महफिल में प्रमुख रूप से कैफी जासिम अब्बास असद रोज़ सोनू मिनहाल सफ्फू मोनू बाबर निज़ाम गुलाम रज़ा शजर नसीम शाहरुख अशफी एराफ सदफ कामरान काविश आसिफ टोनू सलमान एराज जज़ा के अलावा अन्य मौजूद रहे।