Ambedkernager News: ग्राम पंचायत चुनाव के उथल-पुथल के खेल में युवा श्रीकेश मौर्य ने ठोकी ताल ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ आजमाएंगे अपनी किस्मत।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कमालपुर मुबारकपुर पिकार श्रीकेश मौर्य निवासी है। आपको बता दें कि श्रीकेश मौर्य ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ आजमाएंगे अपनी किस्मत। युवा श्रीकेश मौर्य ने समाज में सेवा करने का संकल्प लेते हुए बीड़ा उठाया है। ग्राम पंचायत प्रधान पद के भावी प्रत्याशी श्रीकेश मौर्य ने ग्राम सभा कमालपुर मुबारकपुर पिकार मे ग्रामपंचायत से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। पूछे जाने पर युवा श्रीकेशमौर्य ने बताया कि ना दारू से ना नोट से गांव बदलेगा आपके एक वोट से आपका वोट अमूल्य है इसका मूल्य समझे शिक्षित ईमानदार स्वच्छ छवि वाला प्रत्याशी चुने जो गांव का विकास करे।और वही कहां वोट देना सम्मान पाना सबका ही अधिकार है लेकिन भूल जाना वो सबसे बड़ा गद्दार है। प्रयास हमारा ग्राम वासियों का विकास, नेता न आपका भाई आपका बेटा चुने।जिम्मेदार पद पर होकर गरीब असहाय की मदद करके ग्राम वासियों का चौमुखी विकास करने का ही मुख्य उद्देश्य है। फिर हाल भावी प्रत्याशी ने ग्राम वासियों में चर्चाओं का विषय बना दिया है।