Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: सम्बन्धित विभाग की उदासीनता से सड़क पर बनें जानलेवा गड्ढे, आकस्मिक अनहोनी व मौत की आशंका।

संवाददाता-पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर-जिले के विधानसभा-आलापुर के विकासखण्ड-जहांगीरगंज अंतर्गत कम्हारिया घाट के तीराहे पर सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।आपको बता दें कि मौत को दावत दे रहे गड्ढ़े से कम्हारिया घाट तीराहे पर जहांगीरगंज संपर्क मार्ग व पदुमपुर संपर्क मार्ग जाने वाली सड़क के बीच बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयां उठानी पड़ रही है।वही सड़क के बीचो बीच बना गड्ढा कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है,जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। प्रशासन और सम्बंधित विभाग की लापरवाही के कारण गड्ढे के अगल-बगल कोई चिन्ह या रोक भी नहीं लगाई गई है जिसके कारण दिन में तो राहगीर अगल बगल से निकल जाते हैं।परंतु रात के समय किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना या अनहोनी हो सकती है। समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य जितेन्र्द निषाद व सपा युवा नेता अवधेश कुमार गौतम,सपा के ही वरिष्ठ नेता राम पलट गौतम आदि स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सम्बंधित विभाग का ध्यान जानलेवा गड्ढे की तरफ इंगित करते हुए इसे अविलंब दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स