Ambedkernager News: अनावश्यक किसी भी भ्रम में न रहें,कृपया कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं।

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड-जहांगीरगंज की ग्राम पंचायत-फत्तेपुर,विश्वनाथ पुर,वीरखेत व हरिहरपुर में शासन-प्रशासन के मंशानुसार जनहित को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान के तहत आज दिनाँक-17/06/2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरगंज के द्वारा कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्बन्धित प्राथमिक विद्यालयों पर सुबह 09:00 बजे से खण्ड विकास अधिकारी आर.के.चौरसिया के देख-रेख में प्रस्तावित है।
जिसमें नोडल अधिकारी रवि प्रकाश श्री वास्तव सहायक विकास अधिकारी(पंचायत),चन्द्रभूषण सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण),मनोज कुमार यादव पशु चिकित्साअधिकारी व अम्बरीश वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी/टीकाकरण टीम प्रभारी शिवदास यादव,रणधीर सिंह,राम नारायण यादव,हरी सहाय/आर.आर.टी. टीम प्रभारी अधिकारी डॉ विवेक कुमार राना,डॉ दिनेश वर्मा,डॉ महेन्द्र व डॉक्टर जीशान हैदर सहित सचिव कमलेश कुमार,राजेश कुमार वर्मा,सुमित श्रीवास्तव के साथ-साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रणविजय यादव,अजीत कुमार व समिति के सदस्य सम्बन्धित आशा कार्यकत्री,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा संगिनी,सफाई कर्मचारी,ग्राम रोजगार सेवक,लेखपाल,कोटेदार सहित आदि जिम्मेदार लोगों के सहयोग व जिला स्तरीय अधिकारी शशिपाल बौद्धअधिशासी अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. जनपद- अंबेडकरनगर के पर्यवेक्षण में किया जाएगा।
इस लिए सम्बन्धित क्षेत्र के सभी जिम्मेदार लोगों से जनवाद टाइम्स न्यूज़ चैनल की तरफ से अपील व अनुरोध है कि कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने से वंचित सभी लोग सम्बन्धित टीकाकरण केन्द्र पर समय से पहुंच कर वैक्सीन आवश्यक रूप से अवश्य लगवाएं।जिससे ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों का मनोबल मजबूत होने के साथ-साथ आम जनमानस को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव से मुक्ति मिल सके।
अपील : जनवाद टाइम्स न्यूज़