Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: पुरातन छात्र परिषद की बैठक में हुआ संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श व मंथन

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर के सभागार में शुक्रवार को हुई पुरातन छात्र परिषद की बैठक में पुरा छात्रों को एकजुट कर संगठन को गतिशील एवं क्रियाशील बनाने पर विधिवत चर्चा, परिचर्चा एवं विचार विमर्श के साथ मंथन किया गया। समाज में विभिन्न प्रकार की व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के साथ-साथ परमार्थ के लिए कार्य करने को पुरा छात्रों को प्रेरित करने की भी रणनीति बनायी गयी। बैठक में किसी एक पुरा छात्र को विद्यालय का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने पर भी चर्चा की गयी।

Ambedkernager News: Discussion and brainstorming on the strength of the organization in the meeting of the old student council

नवागत प्रधानाचार्य हरीराम पाण्डेय ने विस्तार पूर्वक बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए भविष्य की योजनाओं का खाका खींचा। बैठक की अध्यक्षता जय बजरंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वाई. पी. सिंह तथा संचालन विज्ञान भूषण पाठक ने किया। बैठक में जय बजरंग गर्ल्स डिग्री कॉलेज गोवर्धनपुर के प्रबंधक अश्विनी त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, शैलेंद्र कुमार मिश्र, आलोक यादव, विनय जायसवाल, आनंद जायसवाल, अरुण यादव, प्रभाकर मिश्र सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स