Ambedkernager News: एबीवीपी के कार्यकर्ता पीपी किट पहनकर गांव में कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग

संवाददाता लालचन्द्र
एबीवीपी जिले के कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं कार्यकर्ताओं ने पीपी किट पहनकर कर गांव में थर्मल स्क्रीनिंग, वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाया कार्यकताओं ने अपनी एक टोली बनाकर गांव में निकल रहे हैं इसी कड़ी में लोरपुर में गांव में कार्यकर्ताओं ने ये अभियान चलाया प्रवास पर प्रांत संगठन मंत्री व प्रांत मंत्री जी का रहना हुआ
अवध प्रांत प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि छात्रहित के साथ ही समाजहित की दिशा में काम करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है, जो प्रत्येक मौके पर सेवा देने के लिए तैयार रहता है। छात्रहित की समस्याओं को निपटाने में बढ़ चढ़कर भागीदारी की जाती है। कोविड-19 के कोरोना संक्रमण काल में एक-एक जिंदगी बचाने का प्रयास किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गांव में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं साथ मे थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सैनिटाइजर का छिड़काव भी कर रहे हैं
अवध प्रांत प्रांत मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि कोविड से बचने के बारे में जागरूक करने का काम कर रहे कार्यकर्ता प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर एक कार्यकर्ता की तैनाती की जाएगी, जो अपने दायित्वों का निवर्हन करेगा। कि वैक्सीनेशन सेंटर पर आम जनता में जागरुकता लाने के लिए कार्यकताओं को तैनात किया जाएगा, जो मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग आदि के बारे में बताने का काम करेंगे।
ज़िला संयोजक आकाश पाण्डेय ने कहा कि कोरोना में घर से बाहर ना निकले बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर निकलने पर बरती जाने वाली सावधानियों को बता रहे हैं। सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर एबीवीपी का एक कार्यकर्ता रहेगा
प्रांत एसएफएस प्रमुख मार्तंड प्रताप सिंह ने कहा कि लगातार ज़िले में सेवा कार्य में लगे हुए हैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जरूरतमदों को भोजन वितरण से लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं इस मौके पर अतुल सोनी, अनिल श्रीवास्तव, मोहन तिवारी, शिवम् राना, अंकित, शिवम् पाण्डेय, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे