Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: भव्य रूप से मनाई गई बसंत पंचमी का त्यौहार।

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर/- जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड रामनगर अन्तर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर में भव्य रूप से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार। आपको बता दें कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि खंडशिक्षा अधिकारी रामनगर श्रवण कुमार यादव रहें। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित के माध्यम से हुई। विधि विधान पूजा अर्चना के साथ हुआ भव्य कार्यक्रम। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य,संगीत के माध्यम से लोगों किया मंत्रमुग्ध।इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने इस शुभ अवसर पर लिया माता सरस्वती जी का आशीर्वाद। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर श्रवण कुमार यादव ने कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी लोगों को माता सरस्वती जी से अनुरोध करना चाहिए कि हम सब हमेशा जीवन में सदैव मधुर वाणी का प्रयोग करें और माता सरस्वती जी की कृपा हमेशा हम सब पर बनी रहे उन्होंने कहा कि बच्चे मेहनत से पढ़ लिख कर के आगे बढ़े और इस विद्यालय का नाम रोशन करें और भविष्य में कभी भी सभी बच्चे अपने से बड़े मां बाप का और गुरुजनों का साथ साथ सभी बड़े लोगों का हमेशा सम्मान करें और सम्मान का परिचय अपने व्यक्तित्व के माध्यम से दें। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के आयोजक प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर के प्रधानाचार्य इंद्रजीत यादव का आभार जताया और कहा कि प्रधानाचार्य ने अपने व्यक्तिगत और काबिलियत के दम पर इस विद्यालय के प्रांगण में माता सरस्वती जी की मूर्ति का स्थापना करवाया है यह बहुत ही अच्छा कार्य है और इन के माध्यम से और भी अध्यापकों को सीख लेना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ भविष्य में आगे बढ़ना चाहिए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बार-बार सभी से अपील की कि आप सभी लोग अच्छाइयों के रास्ते पर चलिए और उचित कार्य के साथ भविष्य में आगे पढ़िए और मान सम्मान बनाए रखें।उक्त कार्यक्रम के बाद हवन पूजन होने के बाद सभी आगंतुकों व विद्यालय परिसर में पधारे सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया व मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर श्रवण कुमार यादव का प्रधानाचार्य इंद्रजीत यादव के द्वारा अश्मित चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य इंद्रजीत यादव ने सभी आगंतुकों का आभार जताया व अंग वस्त्र देकर सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यापक राहुल मौर्य, अमित राजभर, अमरनाथ, छविलाल, आजम खां,सतीश, प्रवेश यादव व समस्त विद्यालय के स्टाफ गण मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स