संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले में आज 16 मार्च 2021को जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी कलवारी पुल टांडा में पहुंचकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर के बीटेक फाइनल ईयर के छात्रों के नदी में नहाने के दौरान हुए हादसे का जायजा लिया। अवगत कराना है कि ये 6 विद्यार्थी बीटेक फाइनल ईयर के छात्र हैं ।जो राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर में पढ़ रहे थे ।दिनांक 15/03/ 2021 को शाम 3:00 बजे नदी में नहाने गए थे। नहाते समय 2 विद्यार्थी पानी में डूब गए तथा 4 विद्यार्थी बच गए।
डूबे हुए विद्यार्थी का नाम तरुनेषशिवाम लखनऊ के रहने वाले, देवांशु सिंह हापुड़ के रहने वाले है।गोताखोर द्वारा अभियान चलाया जा रहा है परंतु दोनों छात्रों का अभी तक पता नहीं लग सका ।जिलाधिकारी ने वहां पर काफी मात्रा में उपस्थित विद्यार्थियों से अपील किया कि यहां पर भीड़ न लगाएं। गोताखोर द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैl