Ambedkernager News: क्षेत्र का भ्रमण कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त l

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडरकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के अंतर्गत ग्राम सभा अमोला बुजुर्ग में मो0अनीस सिद्दीकी के यहाँ दावत ऐ वलीमा में शामिल हुए|उसके बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ग्राम सभा विमावल(चूहड़पुर)में सन्तोष चौरसिया के पिता के आकस्मिक निधन व ग्राम सभा पतराभार में अनिल यादव के निधन व वीरेन्द्र यादव के पिता के आकस्मिक निधन व ग्राम सभा उमरी भवानीपुर में राजेश कुमार दूबे के पिता के निधन व ग्राम सभा घरवासपुर में कन्हैयालाल प्रजापति के पुत्र के निधन व ग्राम सभा कटघर में प्रहलाद मौर्य के माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की| इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता राम चन्द्र वर्मा,राहुलदत्त यशवर्धन,रामप्यारे निषाद,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेशचंद्र गौतम,कन्तराज चौरसिया,गुरूदेव गौतम,राजेन्द्र यादव,अनिल गौतम,संजय उपध्याय,राम मूरत,मोहनलाल चौरसिया,रोशनलाल गौतम,रामचरन गौतम,रामसहाय गौंड,बाकेलाल गौतम,देवमणि यादव,दयाराम गौतम,सालिक राम,राम सुरेश,अनिल कपूर,राम प्रवेश,सूर्यप्रकाश गौतम,अरविन्द शर्मा,रामधारी गौतम,राम जियावन वर्मा,मुन्ना टाईगर,रामनारायन वर्मा,विजय गौतम,राम बहादुर,अजीत वर्मा,उमेश गौतम,रमेश मौर्य,सुग्रीव गौतम,मोलेन्द्र गौतम,राम प्रवेश गौतम आदि मौजूद रहे|