Ambedkernager News: क्षेत्र का भ्रमण कर पीड़ित परिजनों को ढाढंस बंधाया

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडरकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय भीम प्रसाद सोनकर जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए|आपको बता दें कि ग्राम सभा मुबारकपुर पिकार(भण्डाभार) में विनोद कुमार गौतम के भाई के आकस्मिक निधन व ग्राम सभा मल्लूपुर मजगंवा(गोबडौर)में कार्यकर्ता हरिमन गौतम के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की|उसके बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त बनकटा बुजुर्ग(बड़की पड़ौली)में रामू गौतम के यहाँ व ग्राम सभा पदुमपुर पाठकपुर में कृष्णकान्त दूबे के यहाँ भण्डारा कार्यक्रम में शामिल हुए व ग्राम सभा परसनपुर के प्रधान शिव कुमार गौतम का कुशलक्षेम जाना तथा ग्राम सभा अछती में मोहम्मद खालिद के पुत्री के शादी व ग्राम सभा हुसेनपुर मुसलमान में आशाराम गौतम के बहन के शादी समारोह में शामिल हुए|इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी,रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,रामप्यारे निषाद,राजेन्द्रप्रसाद दाढ़ी,अनवार अहमद सिद्दीकी,राजेन्द्रप्रसाद गौतम,कृष्णकुमार पाण्डेय,रमेशचंद्र गौतम,अजीत कुमार,राजेश यादव,प्रधान मायाराम,बच्चूलाल सोनकर,राममूरत गौतम,विन्ध्याचल प्रजापति,फूलचन्द्र गौतम,डाक्टर राम अनुज,पप्पू गौतम,गुरुदेव गौतम,बाकेलाल गौतम,सुदर्शन गौतम, सूर्यप्रकाश गौतम,राम प्रकाश गौतम,श्यामसुंदर गौतम,नकछेद गौतम सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे|