Ambedkernager New: विकास खण्ड परिसर-जहाँगीरगंज में मिशन शक्ति के दृष्टिगत महिला कृषक गोष्ठी का विशाल आयोजन।

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अंबेडकर नगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत विकासखंड-जहाँगीरगंज परिसर में आज दिनांक 2 मार्च 2021 को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति के दृष्टिगत हरित क्रांति योजनाअंतर्गत विकासखंड स्तरीय फसल पद्धति आधारित महिला कृषक गोष्ठी मिशन शक्ति अभियान आत्मा योजनांतर्गत महिला समूहों को रोजगार हेतु सीड मीनिंगउपलब्ध कराने हेतु जागरूकता अभियान का विशाल आयोजन किया जा रहा है।
साथ ही साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पीएम किसान सम्मान दिवस का भी आयोजन 1 मार्च 2021 से 3 मार्च 2021 तक किया जा रहा है जिसमें जिन कृषक भाई बहनों का खाता संख्या व जिनका आधार कार्ड में उल्लेखित नाम के अनुरूप डेटाबेस में नाम फीड नहीं है।उन लोगों का समाधान तत्काल प्रभाव से किया जा रहा है। जिसमें कर्मचारी के रूप में अरुण कुमार गुप्ता बी.टी.एम.,संजीव कुमार प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार जहांगीरगंज,संतोष कुमार सिंह किसान विद्यालय प्रबंधक,ए.टी.एम.,मनोज कुमार सिंह टी.ए.,शशि भूषण गौतम टी.ए.,मुकेश कुमार याद टी.ए., दिवाकर,संदीप कुमार,कौशलेंद्र,सुरेश कुमार यादव,अनिल कुमार,चंचल यादव,नीरज मौर्य,सुनीलदत्त सहित व सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति मौजूद रही।