Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernagare News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बडी़ संख्या मे भीड़ उमड़ी।

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के पुलिस सुरक्षा में शुरू हुआ पंचायत चुनाव का नामांकन ।बतादें कि विकास खंड जहांगीरगंज के परिसर मे पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान पद,क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य के लिए सुबह 8:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है तथा ब्लाॅक मुख्यालय के गेट पर ही कोविड डेस्क बनाया गया है और लोगों को मास्क पहनकर ही अंदर जाने दिया जा रहा हैं ।प्रत्याशियों के साथ केवल एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।

Ambedkernagare News: A large crowd gathered to file nomination papers amid tight security.

नामांकन के लिए कुल 20 काउंटर बनाए गए है किसी तरह की असुविधा ना हो जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक राजेसुलतानपुर पीएन तिवारी जहांगीरगंज प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र सरोज द्वारा सबइंस्पेक्टर, कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल के साथ तैनात कर दी गई है। भीड़ को अंदर जाने की अनुमति नहीं है केवल प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है, वही नामांकन स्थल से लगभग 400 मीटर दूरी पर तेंदुआईकलां मुख्य मार्ग पर करोना संक्रमण को दरकिनार करते हुए भारी भीड़ इकट्ठा है ।नामांकन हाल में उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं आलापुर क्षेत्राधिकारी जगदीशलाल टम्टा व आलापुर आर ओ अमन यादव तथा आदि ब्लॉक कर्मचारी भी उपस्थित है। क्रमवार प्रत्याशियों के नामांकन लिए जा रहे हैं और अंतिम व्यक्ति के नामांकन पत्र प्राप्त करने तक यह प्रक्रिया अनवरत चलेगी। निर्वाचन आयोग ने सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक समय निर्धारित किया है लेकिन यदि 5:00 बजे के बाद भी कोई प्रत्याशी ब्लाॅक परिसर के अन्दर रहेगा तो उसका भी नामांकन लिया जाएगा ।नामांकन 17 से 18 अप्रैल तक चलेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स