Ambedker nager news: मानवाधिकार मीडिया व फाउडेशन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल की मौजूदगी में मासिक बैठक हुई सम्पन्न।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर
जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर पकरी दोस्तपुर रोड शहजादपुर जिला कार्यालय में मानवाधिकार मीडिया व फाउंडेशन की हर माह की तरह इस माह भी जिला अध्यक्ष व ब्यूरो चीफ मोहम्मद इसराइल की अध्यक्षता बैठक की गई। आपको बता दें कि बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष व ब्यूरो चीफ द्वारा सभी पदाधिकारियों को फाउंडेशन के कार्यो को ईमानदारी से कार्य करने की हिदायत दी। तथा कुछ जरूरी बातें बताई गई। जिससे फाउंडेशन में मजबूती आ सके, और आने वाले दिनों में फाउंडेशन द्वारा अतिमो एवं गरीबों की मदद की जा सके। और नाइंसाफियों को इंसाफ भी दिलाया जा सके। तथा वहीं मानवाधिकार मीडिया व फाउंडेशन के जिला सचिव क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद हिशाम द्वारा सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया गया। कि यह फाउंडेशन कोई राजनैतिक फाउंडेशन नहीं है, बल्कि या फाउंडेशन गरीब, मजलूम,बेसहारों के लिए है और हम सभी पदाधिकारि इस फाउंडेशन को आसमान के बुलंदी तक ले जाने का कार्य करेंगे। जिससे लोगों की आवाज को हमारे द्वारा उठाई जा सके। इस मौके पर मोहम्मद अंसार जिला उपाध्यक्ष/तहसील रिपोटर अकबरपुर, हाजी अखलाक अहमद कार्यकारिणी सदस्य, हिमांशु जयसवाल कार्यकारिणी सदस्य/कोतवाली रिपोटर अकबरपुर, शमशाद अली कार्यकारी सदस्य, देवेंद्र गुप्ता भीठी कोतवाली रिपोटर,मोहम्मद अज्जम सहित जिले पत्रकार व पदाधिकारी गणमान्य लोग मौजूद रहे।