Ambedkarnager News: पति व पत्नि का एक ही साथ सहायक अध्यापक (एलटी) पद पर चयन।

संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर: जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम मरौचा पिपरी निवासी दंपति का चयन एक ही साथ सहायक अध्यापक (एलटी) पद पर चयन होने से परिजनों सहित इलाकाई लोगों ने खुशी जताई है।बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के जारी परीक्षा परिणाम में उक्त गांव निवासी दूधनाथ यादव के पुत्र अमित ने सफलता हासिल की। अमित का चयन जीआईसी के लिए सहायक अध्यापक (एलटी) के पद पर हुआ,वहीं अमित की पत्नी उषा देवी ने उक्त परीक्षा मेंं एलटी ग्रेड हिंदी महिला वर्ग में यूपी स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव सहित इलाके का नाम रोशन किया। इनका भी चयन जीजीआईसी सहायक अध्यापक (एलटी) पर पर सामान्य वर्ग में हुआ।
अमित यादव की शुरुआती शिक्षा एस.एन.इण्टर कालेज इन्दईपुर व स्नातक इलाहाबाद से एवं परास्नातक की शिक्षा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय फैजाबाद से हुई है। जबकि ऊषा देवी की शुरुवाती शिक्षा से लेकर स्नातक तक की शिक्षा इलाहाबाद से तथा परास्नातक की शिक्षा वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय पूर्वांचल से हुई है। दंपत्ति की सफलता पर परिजनों के साथ साथ बीएचयू के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर राधेश्याम दूबे,परुइया आश्रम के शिक्षक सुरेश यादव,श्रावस्ती के डायट प्रवक्ता केशा यादव व राम अकबाल यादव, सावित्री देवी, दूधनाथ यादव, द्रौपदी देवी, सुभाष चन्द्र,विकास यादव, रामकरन यादव,ललई यादव, जगदीश यादव,राजेश यादव, सरोजा यादव,प्रतिमा यादव समेत कई अन्य परिजनों व इलाकाई लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई देते हुए इस सफलता को प्रेरणादाई बताया।