अम्बेडकरनगर पुलिस ने माफिया खान मुबारक कुख्यात अपराधी की चल अचल सम्पत्ति की कुर्क, माफिया की अवैध सम्पत्ति ध्वस्त

संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अंबेडकरनगर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत माफिया खान मुबारक पर आज दिनांक 22.09.2020 को धारा-14 (1) उत्तर प्रदेश गैन्गेस्टर अधिनियम की कार्यवाही का आदेश जारी हुुआ था जिसके अनुपालन के क्रम में उपजिलाधिकारी टाण्डा के नेतृत्व में माफिया खान मुबारक द्वारा अपराध के पैसों से अवैध सम्पत्ति अर्जित की गई थी।
जिसे दिनांक-22-09-2020 को हंसवर बाजार स्थित काम्पलेक्स जिसमें 20 दुकानें थी जिसकी कीमत लगभग 01 करोड़ 40 लाख रूपये है जिसे ध्वस्त किया गया।
जनपद अम्बेडकरनगर के हंसवर थानाक्षेत्र के हरसम्भार निवासी माफिया खान मुबारक के खिलाफ प्रदेश विभिन्न जनपदों में 35 मुकदमें दर्ज हैं। पूर्व में ही इसकी तीन करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त की जा चुकी है।
खान मुबारक गैंग व उसका करीबी फरार साथी अपराधी परवेज पुत्र सुबराती व रूबीना पत्नी परवेज निवासीगण मकदूमनगर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर। परवेज पुत्र सुबराती एक लाख रूपये का ईनामिया एवं रूबीना पत्नी परवेज पचास हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इनकी लगभग 50 लाख रूपये की सम्पत्ति को आज दिनांक 22-09-2020 को कुर्क करने की कार्यवाही जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा की गई।