Ambedkarnagar News: भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के मुखिया माननीय चंद्रशेखर आज़ाद जी का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने केक काट कर मनाया

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के मुखिया माननीय चंद्रशेखर आज़ाद के जन्मदिन के अवसर पर पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा आलापुर में केक काटकर माननीय चन्द्र शेखर आजाद को शुभकामनाएं दी । देश मे उतपन्न सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक अस्थिरता के बीच बहुजनो के आवाज़ के रूप में मजबूती से लड़ने के लिए चन्द्र शेखर आजाद एक मिसाल के रुप में जाने जाते हैं। वहीं अम्बेडकर नगर में भीम आर्मी बहुजन सुरक्षा कवच के रूप में जानी जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी राजितराम गौतम (रजत आर्या) ने उपस्थित लोगों से बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर,मान्यवर कांशीराम साहब के विचारों पर चल कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने की अपील की। इस मौके पर भीम आर्मी जिला प्रभारी राजकुमार बुद्धिस्म प्रधान विधानसभा अध्यक्ष सुनील आजाद, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, संगठन मंत्री सुनील कुमार,महातम आजाद, एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित ग्रामवासी मौजूद रहे । और चंद्रशेखर आजाद रावण को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।




