Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkarnagar News: गुरु पूजा के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर में तहसील-आलापुर के सन्त निरंकारी मिशन के सेवादल भाई-बहन साध संगत समेत सैकड़ों लोगों ने (वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ) का एक स्वर में नारा लगाते हुए सतगुरु माता जी सुदीक्षा जी का यह सन्देश सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिन पर दिया गया।इस अवसर पर सतसंग भवन रामनगर में आज दिनाँक 23/02/2021 को गुरु पूजा दिवस के शुभ अवसर बहुत ही ब्यापक पैमाने पर समारोह पूर्वक बृक्षारोपण कार्यक्रम का कार्य किया गया।जिसमें मुख्य रुप ब्राँन्च मुखी प्रदीप,संचालक रामलाल ,शिक्षक राजेश,अशोक कुमार सत्यार्थी, रामलौटन,राजकुमार,सुभाषचंद्र, सियाराम सिंह,शिव शंकर, जगन्नाथ,जगत नारायण, रणजीत,संतराम,राम विलास, शिक्षिका सुशीला, अमरावती, निशा,कलावती,विद्या आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर निरंकारी सतगुरु माता जी का संदेश दिया।