Ambedkarnagar News: क्षेत्र का भ्रमण कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खण्ड रामनगर अन्तर्गत ग्राम सभा इमामुद्दीनपुर में राजेन्द्र यादव के पुत्र व ग्राम इटहुआ सुन्दर में बाबूलाल चौहान के पुत्र का विगत दिनो सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाने व ग्राम सभा हुसेनपुर (खुर्द में रामचेत गौतम के छोटे भाई के निधन पर व ग्राम सभा हथिना लाला में लालचंद गौतम के माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने तथा मनोज गौतम व ग्राम सभा हुसेनपुर (खुर्द)में दिलीप गौतम के आवास पर कार्यकर्ता ओ से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता रामचन्द्र वर्मा सपा युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य रामनगर पूर्वी क्षेत्र से अजय गौतम एडवोकेट रामप्यारे निषाद आशाराम त्यागी कृष्ण कुमार पाण्डेय मेवालाल गौतम रमेशचंद गौतम रामअचल मौर्य पूर्व प्रधान रामनाथ गौतम गौतम सोभनाथ गौतम बिशुन देव रोशनलाल गौतम शेषमणि गौतम देवमनि यादव रामनाथ गौतम शम्भूप्रसाद दुबे अजीत कुमार,रामप्रवेश रामचरन गौतम बाकेलाल गौतम मनीष निषाद राधेश्याम निषाद त्रिलोकी गौतम जयचंद अरविन्द शर्मा पंकज गौतम सूर्यप्रकाश गौतम,कृष्णमोहन गौतम प्रदीप गौतम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।