Ambedkarnagar News: हर्षोल्लास व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम।

संवाददाता-लालचन्द
भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न परम् पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वी. जयन्ती समारोह दिनाँक 14 अप्रैल 2021, स्थान-विकास खण्ड मुख्यालय जहांगीरगंज, जनपद-अम्बेडकरनगर पर बहुत ही हर्षोल्लास व धूम-धाम के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक यादव जे.ई.एम.आई.,चन्द्रभूषण राव सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण विभाग),दिवाकर मिश्रा जी,अशोक कुमार उपाध्याय जी,अनिल कुमार ब्लाक अध्यक्ष ग्राम रोजगार सेवक संघ-जहांगीरगंज,सन्दीप कुमार कम्प्यूटर आपरेटर (मनरेगा),दिवाकर जी लेखाकार (मनरेगा),कौशलेन्द्र,रामचन्द्र ग्राम रोजगार सेवक सहित ब्लाक स्टाप के दर्जनों से अधिक लोग मौके पर मौजूद रहे। कोविड-19 के बड़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखकर आज का कार्यक्रम सीमित रूप से मनाया गया अन्यथा की दशा में आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ों से भी अधिक लोगों की भीड़ मौके पर अवश्य मौजूद रहती।