Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News:-अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित नगरपंचायत कार्यालय प्रसाशन द्वारा नववर्ष 2022 का बेहतरीन आगाज

संवाददाता-लालचन्द

जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगरपंचायत जहाँगीरगंज के अधिषासी अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह जी,प्रशासक/अपर उपजिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सुश्री रोशनी यादव जी व प्रधान लिपिक नगरपंचायत/कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर श्री कृष्णमोहन जी,लिपिक नगर पंचायत अमानुल्लाह जी द्वारा नवसृजित नगरपंचायत जहाँगीरगंज के समस्त सम्मानित नगरवासियों की सम्बेदना व अपेक्षओं को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन की मंशानुसार अत्याधुनिक संसाधनों से सतत सुसज्जित होते हुए आम जनमान के समक्ष बेहतरीन से बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु खुद के कुशल नेतृत्व व सतत निर्देशन में सीमित मैन पावर व संसाधनों के बावजूद भी कार्यालय नगरपंचायत जहाँगीरगंज के अधीनस्थ कर्मचारियों को नगर पंचायत के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु सक्रिय कर दिया गया है।

Ambedkarnagar News:-अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित नगरपंचायत कार्यालय प्रसाशन द्वारा नववर्ष 2022 का बेहतरीन आगाज

जिसका स्पष्ट एहसास नगरपंचायतवासियों,क्षेत्र वासियों व जनपद-अम्बेडकरनगर के साथ ही साथ गैर जनपद तथा प्रदेश के लोगों को नगर पंचायत क्षेत्र में किसी भी दिशा से प्रवेश करते ही दिनों-रात स्वच्छता मिशन के तहत जगह-जगह साफ-सफाई की ब्यवस्था,छोटे-बड़े कूड़ेदान की स्थापना की गई ।

Ambedkarnagar News:-अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित नगरपंचायत कार्यालय प्रसाशन द्वारा नववर्ष 2022 का बेहतरीन आगाज

गन्दे व नाली आदि स्थलों पर चूना,ब्लीचिंग, मेलाथियान पावडर का छिड़काव,आधुनिक मशीन व टैंक द्वारा विभिन्न तरह के कीटनाशक दवाओं का स्प्रे,ठोस-तरल अपशिष्ट पदार्थ सप्लाई हेतु ई-रिक्शा,डाला ई-रिक्शा,ट्रैक्टर ट्राली,सीवर सक्शन टैंक,शुद्ध पेयजल टैंक,मोबाइल शौचालय वाहन,बेहतरीन जगमगाती लाइटों को रोशनी को पूरे क्षेत्र में फैलाने हेतु मैजिक लिफ्ट वाहन,आवश्यकतानुसार जगह-जगह अलाओं की ब्यवस्था,अपेक्षित सुविधाओं से युक्त रैन बसेरा की स्थापना ।

 

Ambedkarnagar News:-अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित नगरपंचायत कार्यालय प्रसाशन द्वारा नववर्ष 2022 का बेहतरीन आगाज

पानी की टँकी द्वारा बेहतरीन रूप से ससमय पानी की सप्लाई व अतिनिकट भविष्य में आवश्यकतानुसार अवशेष क्षेत्रों पानी पाइप लाइनों के विस्तार की योजना आदि।

Ambedkarnagar News:-अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित नगरपंचायत कार्यालय प्रसाशन द्वारा नववर्ष 2022 का बेहतरीन आगाज

व्यवस्थाओं को देखकर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत-अग्रसित आदर्श नगर पंचायत की उम्मीदों में आम जनमानस का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।इसी क्रम में जनवाद टाइम्स न्यूज़ चैनल के संवाददाता द्वारा कार्यालय नगर पंचायत जहांगीरगंज में अधिशासी अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह जी से वार्ता के दौरान बताया गया कि नवसृजित नगरपंचायत जहांगीरगंज को अति निकट भविष्य में मंडल स्तरीय आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने हेतु नगर पंचायत जहांगीरगंज के सम्मानित समस्त निवासियों के सम्मान में प्रत्येक स्तर से शासन व प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही मूलभूत सुविधाओं को बहाल करते व करवाते हुए विकास की धारा जन-जन तक प्रवाहित करवाने हेतु किसी भी स्तर से कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स