Ambedkarnagar News: समाजवादियों ने पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर बैठक की

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के निकट समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में कार्यकर्ता साथियों को सम्बोधित करते हुए। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|पूर्व सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में किसान बहुत ही परेशान है। किसान बिल के विरोध में किसानों का आन्दोलन जायज़ है सभी साथियों से आग्रह है कि हमारे नेता अखिलेश यादव जी है। उनका जो भी आदेश निर्देश रहेगा हम सभी उसका पालन करेंगे|सभी कार्यकर्ता साथी आगे की रणनीति के लिए तैयार रहें|इस मौके पर सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,राहुलदत्त यशवर्धन,जिलाअध्यक्ष प्रधानसंघ घनश्याम यादव,अजय गौतम,रामप्यारे निषाद,रवींद्र यादव,रहमुल्ला खान,अजीत गौतम,डाक्टर राम हित चौहान,रामचेत गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रामराज गौतम,रमाकांत यादव,मेवालाल गौतम,देवदत्तमौर्य एडवोकेट,राममूरत गौतम,रमेशचन्द्र मौर्य,बुधिराम जैसवारा,कन्तराज चौरसिया,गुरुदेव गौतम,आशु सिंह,मुन्ना टाइगर,राजू गौतम,रामनाथ गौतम,सौरभ सिंह,श्री गोबिंद,बाकेलाल गौतम,दयाराम गौतम,रामनाथ भारती,कन्हैया यादव,राम प्रवेश,इन्द्रजीत गौतम,भीमराव अम्बेश,धर्मेन्द्र गौतम,द्वारिका प्रसाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|