Ambedkarnagar News: SDM listened to public problems on Police Station Solution Day
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले राजेसुल्तानपुर थाने के परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।एसडीएम बाबूराम ने क्षेत्र से आई जनता समस्याएं सुनी कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया व कुछ समस्याओ को जल्द समाधान करने की बात कही। आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम बाबूराम एवं राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से जन समस्याए सुनी और उनके समस्याओं का निस्तारण भी किया । थाना परिसर में हर रोज फरियादियों की फरियाद का निस्तारण किया जाता है इसके चलते थाना परिसर में समाधान दिवस पर भीड़ कम दिखी ।जो फरियादी शिकायत लेकर पहुचे जिसमे आलापुर उपजिलाधिकारी एसडीएम बाबूराम ने गहनता से जन शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण भी किया । इस संबंध में जमीनी विवाद से संबंधित आदि। शिकायतों को लेकर शिकायतकर्ता पहुचे जिसका एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निस्तारण का अश्वासन दिया। इस मौके पर उपनिरीक्षक सुदामा यादव उपनिरीक्षक अंजनी कुमार उप निरीक्षक विजय यादव सहित सभी कर्मचारी व लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।