Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News: सिपाहियों व सफाई कर्मियों से एसडीए सीओ ने वसूला मास्क ना पहनने पर जुर्माना।

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले मे वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने निकले एसडीएम व सीओ ने तीन सिपाहियों व दो सफाई कर्मियों सहित दर्जनों लोगों से मास्क ना पहनने पर जुर्माना वसूला ।और सख्त चेतावनी दिया कि पुनः मास्क ना लगाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि
टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ सन्तोष कुमार ने टाण्डा नगर क्षेत्र में कोविड-19 जनजागरूकता के लिए निकले थे ।

इस दौरान कोतवाली के समीप, ज़ुबैर चौराहा व ताज तिराहा के पास सिपाहियों द्वारा मास्क ना लगाये जाने के कारण उनसे जुर्माना उसूल गया तथा ताज तोराह के पास ही दो सफाई कर्मियों से भी मास्क ना पहनने पर जुर्माना उसूले गया ।और साथ ही साथ टाण्डा नगर के कई संभ्रांत नागरिको से भी मास्क ना पहनने पर मास्क की वसूली की गई ।जिससे हड़कम्प मच गया। उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सहयोग से लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए सभी से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने की अपील किया। इस दौरान टाण्डा नगर पहुंचे अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा ने उपजिलाधिकारी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराए और कोई भिनहो मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूला जाए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स