Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News:  मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार में जोर आजमाइश कर रहीऔर वही शुरू किया जनसंपर्क बी डी सी पद प्रत्याशी बिंदु देवी।

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखण्ड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार निवासी है ।बिन्दू देबी बी डी सी सदस्य पद के लिय पहली बार चुनावी मैदान में उतरी ।आपको बता दे कि बिन्दू देबी पति रोहित उर्फ शत्रुघ्न आपने गांव मे घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगना शुरू कर दिया है ।बिन्दू देबी पति रोहित उर्फ शत्रुघ्न मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार गांव से बी बी सी पद के प्रत्याशी से चुनाव लड़ किस्मत आजमायेगी ।पहली बार बिन्दू देबी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरकर सघन जनसंपर्क कर रही हैं। उनके पति रोहित उर्फ शत्रुघ्न अपनी टीम के साथ आपने गांव मे घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं । बिन्दू देबी ने अपने पति रोहित उर्फ शत्रुघ्न के साथ ग्राम पंचायत से मुबारकपुर पिकार व कमालपुर पिकार गांव में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगा।
जिम्मेदार पद पर होकर गरीब असहाय की मदद करके क्षेत्र वासियो व ग्राम वासियों का चौमुखी विकास करने का ही मुख्य उद्देश्य है। फिर हाल प्रत्याशी ने क्षेत्र वासियों में चर्चाओं का विषय बना दिया है।उन्हें मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार की जनता का भरपूर प्यार सहयोग एवं स्नेह तथा आशीर्वाद मिल रहा है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स