Ambedkarnagar News: कोरोना संक्रमण के फैलते प्रकोप में विकास खण्ड जहांगीरगंज स्तरीय प्रशासन ने की सख्ती

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकर नगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत विकास खण्ड-जहांगीरगंज में खण्ड विकास अधिकारी आर.के.चौरसिया के दिशा निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण के फैलते प्रकोप को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रजापति, कमलेश,सुमित श्रीवास्तव,राजेश कुमार वर्मा, अवनीश,देवेन्द्र यादव आदि लोगों की अगुवाई में स्थानीय ग्राम रोजगार सेवक अनिल कुमार,सुरेश यादव,सुनील दत्त,रामरती शर्मा,ऊषा देवी आदि सहित सफाई कर्मचारी,आशा बहु,आंगनवाड़ी कार्यकत्री व संभ्रांत लोगों के सहयोग से गाँव-गाँव,पुरवे-पुरवे में जनजागरूकता कार्यक्रम करते हुए जबरदस्त सख्ती शुरू कर दी गई है।साथ ही साथ थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के नरियांव बावली चौक पर तहसीलदार आलापुर आलोक रंजन सिंह एवं थानाध्यक्ष जहांगीरगंज नागेंद्र सरोज की अगुवाई में पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क के जा रहे दर्जनों लोगों का चालान कर उन्हें मास्क वितरित किया।