Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News: सार्वजनिक स्थलों चौराहों एवं बाजारों तथा बिजली एवं टेलीफोन के खंभों से उतरवाई जाने लगी होर्डिग्स

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अमला पूरी तरह हरकत में आ गया ।आपको बता दे के आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ,क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा व आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ,जहांगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज अपनी-अपनी टीमों के साथ भ्रमण कर सार्वजनिक स्थलों बाजार चौराहों एवं दुकानों पर विभिन्न सियासी पार्टियों एवं नेताओं की ओर से लगाई गई होर्डिग्स पोस्टर बैनर इत्यादि को उतरवाने में जुट गए आलापुर तहसील मुख्यालय समेत रामनगर जहांगीरगंज ईन्दईपुर आरोपुर ढोलबजवा , देवरिया बाजार राजेसुल्तानपुर, माडरमऊ,गिरैया बाजार ,सरयूनगर , चहोडा़ घाट ,मकरही समेत विभिन्न स्थानों पर होर्डिग्स को उतरवाने का कार्य शुरू कर दिया गया । एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा तथा आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष पीएन तिवारी जहांगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज के मुताबिक आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा ।उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी सियासी दलों के नेताओं एवं उम्मीदवारों से अपनी- अपनी होर्डिग्स एवं बैनर शीघ्र हटवा लेने तथा की गई वॉल राइटिंग को मिटवाने की अपील की है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स