Ambedkarnagar News:-आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने में जुटे अधिषासी अधिकारी

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज के परिक्षेत्रों में माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होने के आदेश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिषासी अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा नगर पंचायत के अधीनस्थ कर्मचारियों को समस्त राजनीतिक दलों के बैनर,पोस्टर,वालरायटिंग आदि चुनाव से सम्बन्धित सामग्रियों को खुद की देख-रेख में हटवाने का आदेश दिया गया।
जिसके क्रम में नगर पंचायत के लिपिक अमानुल्लाह जी नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारी सर्वेश यादव,आसुतोष गोस्वामी,महेन्द्र कुमार,मोहम्मद शोएब,अरविन्द कुमार,दिनेश कुमार द्वारा सफाई कर्मचारियों की टीमें भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में लगाकर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र से युद्ध स्तर की कार्यवाही के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने हेतु बैनर,पोस्टर,वालरायटिंग आदि चुनाव से सम्बन्धित सामग्रियों को हटवा दिया गया।
जिसे देखकर नगर पंचायत के समस्त सम्मानित नागरिकों द्वारा नगर पंचायत की टीमों की प्रशंसा की जा रही है।